झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS में बनाया गया जिले का तीसरा टीकाकरण केंद्र, एक सुरक्षाकर्मी और निदेशक ने लगवाया पहला टीका - रिम्स टीकाकरण केंद्र की खबर

रांची के रिम्स अस्पताल में जिले का तीसरा टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इस टीकाकरण केंद्र में पहला टीका रिम्स के एक सुरक्षाकर्मी बेचू प्रसाद और निदेशक कामेश्वर प्रसाद ने लगवाया है.

third-vaccination-center-started-in-rims-ranchi
टीकाकरण केंद्र

By

Published : Jan 18, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 3:29 PM IST

रांची: झारखंड में लगातार टीकाकरण की व्यवस्था को बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार प्रयासरत दिख रही है. इसी को लेकर राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में जिले का तीसरा टीकाकरण केंद्र बनाया गया. सोमवार को तीसरा टीकाकरण केंद्र बनते ही पहला टीका रिम्स के एक सुरक्षाकर्मी बेचू प्रसाद को लगाया गया. उसके बाद डॉक्टरों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने खुद टीका लगवाया.

टीकाकरण केंद्र का जायजा लेते हुए संवाददाता हितेश
टीका लेने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर निशित एक्का ने बताया कि रिम्स में टीकाकरण केंद्र की शुरुआत होने से निश्चित रूप से राजधानी रांची के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए यह लाभदायक होगा. रिम्स में जहां डॉक्टरों ने कई महीनों तक अपनी जान पर खेलकर मरीजों की सेवा की है. रिम्स में टीकाकरण केंद्र का खुलना कहीं ना कहीं चिकित्सकों के साथ आने वाले समय में मरीजों के लिए भी लाभदायक होगा.

ये भी पढ़े-बिरसा मुंडा संग्रहालय का अर्जुन मुंडा ने किया निरीक्षण, 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से यह आग्रह किया था कि इस टीकाकरण अभियान को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए झारखंड में भी ज्यादा टीकाकरण केंद्र खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. जिसके बाद रांची जिले से इसकी शुरुआत हो गई है. फिलहाल राजधानी रांची में दो की जगह तीन टीकाकरण केंद्र खोला गया है. जिसमें एक रिम्स के डेंटल विभाग में खोला गया टीकाकरण केंद्र भी शामिल है. बेचू प्रसाद और रिम्स निदेशक कामेश्वर प्रसाद के बाद माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज ने भी टीका लगवाया.
Last Updated : Jan 18, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details