रांची: राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB), गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सीसीटीएनएस एंड आईसीजेएस विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस कॉफ्रेंस में देश भर के राज्यों के सीसीटीएनएस एवं आईसीजेएस के नोडल पदाधिकारियों के साथ - साथ अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया. कॉफ्रेंस का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने किया.
इसे भी पढे़ं: झारखंड पुलिस के 22 अफसरों-कर्मचारियों को पुलिस पदक, CBI इंस्पेक्टर सतीश चंद्र झा को भी मिला सम्मान
कॉफ्रेंस में झारखंड पुलिस को आईसीजेएस पोर्टल के तहत पुलिस डोमेन के उत्कृष्ट क्रियान्यवन एवं उपयोग के लिए तेलंगाना के साथ संयुक्त रूप से देश भर में तृतीय स्थान पर रहने के लिए अजय कुमार मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया. लिस्ट में प्रथम स्थान महाराष्ट्र और द्वितीय स्थान मध्यप्रदेश का है. व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में धनबाद जिला बल के अवर निरीक्षक अजय कुमार यादव, गढ़वा जिलाबल के आरक्षी नीरज कुमार पांडेय और रेल जमशेदपुर जिला बल के सुशील कुमार महतो को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
विश्वजीत कुमार ने ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम एप्लिकेशन का दिया प्रजेंटेशन
कॉफ्रेंस में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार द्वारा ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम एप्लिकेशन का प्रजेंटेशन दिया गया. जिसे कॉफ्रेंस में उपस्थित देश भर के वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया और इस मॉडल को दूसरे राज्यों में क्रियान्वित करने का परामर्श दिया. झारखंड राज्य से कॉफ्रेंस में प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चितरंजन मिश्रा, अवर निरीक्षक, रमेश भारती, अवर निरीक्षक, सुमित बारला, सहायक अवर निरीक्षक, प्रभात कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, रविन्द्र कुमार के साथ प्रेमरंजन, डाटा सेन्टर ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया.