रांचीः झारखंड में 24 मई को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव होगा. जिसमें 19 जिलों के 70 प्रखंंडों में वोटिंग होगी. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. पोलिंग कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो रहे हैं. तीसरे चरण में कुल 8704 पदों पर चुनाव होंगे. जिसके लिए 27 हजार 343 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नक्सलग्रस्त इलाकों में पुलिस विशेष चौकसी बरत रहे हैं.
Panchayat Election 2022: 24 मई को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव, मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए पोलिंग कर्मचारी - झारखंड में पंचायत चुनाव
24 मई को झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. पोलिंग कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके हैं.
तीसरे चरण का चुनावःपंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 1043 पंचायतों में चुनाव होंगे. तीसरे चरण में कुल 12,912 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 3हजार 804 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं. जबकि 6हजार 21 संवेदनशील केंद्र हैं. तीसरे चरण के चुनाव में 46 लाख 94हजार 74 वोटर्स अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 22 लाख 86 हजार 740 है. जबकि थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 10 है.
बता दें कि अब तक दो चरण के चुनाव हो चुके हैं. दोनों ही चरण में छिटपुट हिंसा को छोड़ दें तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं. दोनों ही चरण में 68 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. लोग गांव की सरकार बनाने को लेकर काफी उत्साहित है. प्रशासन की तरफ से भी चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रहा है कि वो निर्भीक होकर मतदान करें.