रांची: झारखंड में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 17 सीट पर 309 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. वहीं. इन 17 सीटों पर लगभग 56 लाख से अधिक मतदाता थे. 12 सीटों पर 3 बजे तक मतदान हुआ, जबकि 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान किया गया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान सफल रहा. 17 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तीसरे चरण में वोटिंग को लेकर जागरूकता ऐसी कि मंडप से उठकर नवविवाहित दंपती पोलिंग बूथ पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए. वहीं, चतरा में भी ये नजारा देखने को मिला. सिमरिया विधानसभा में भी नवविवाहित जोड़ा ने वोट डाला. जज्बा कुछ ऐसा कि उम्र के एक सौ दस बसंत देख चुकी बुजुर्ग महिला भी कड़ाके की ठंड में मतदान केंद्र पहुंची और अपने मत का प्रयोग किया. वहीं शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया.