झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, 17 सीटों में एक ST और दो SC के लिए सुरक्षित - झारखंड विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण

राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों में से 2 सीट एससी के लिए और एक सीट एसटी के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जाति के लिए सिमरिया और कांके सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए खिजरी सीट सुरक्षित है. इसके अलावा कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, बड़कागांव, रामगढ़, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, रांची, और हटिया सीट सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आती है.

Jharkhand assembly election, झारखंड विधानसभा चुनाव
झारखंड महासमर

By

Published : Dec 9, 2019, 8:57 PM IST

रांची: राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों में से 2 सीट एससी के लिए और एक सीट एसटी के लिए आरक्षित है, जबकि 14 सीट सामान्य श्रेणी की है. इन सभी 17 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में 12 दिसंबर को मतदान होगा.

अनुसूचित जाति के लिए सिमरिया और कांके सीट और अनुसूचित जनजाति के लिए खिजरी सीट सुरक्षित है. इसके अलावा कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, बड़कागांव, रामगढ़, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, रांची, और हटिया सीट सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आती है.

देखिए पूरी खबर

8 जिले में है 17 विधानसभा सीटें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इनमें कोडरमा जिले में कोडरमा सीट, हजारीबाग जिले में बरकट्ठा, बरही, मांडू और हजारीबाग सीट, चतरा जिले में सिमरिया (एससी) सीट, रामगढ़ जिले में बड़कागांव और रामगढ़ सीट, गिरिडीह जिले में धनवार सीट, बोकारो जिले में गोमियां और बेरमो सीट, सरायकेला-खरसांवा जिले में ईचागढ़ और रांची जिले में सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया और कांके (एससी) सीट शामिल है.

जिलावार मतदाताओं की कुल संख्या
तीसरे चरण में आठ जिलों के 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके तहत कोडरमा जिले के अंतर्गत आनेवाले कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,39,865 है. हजारीबाग जिले के अंतर्गत आनेवाले बरकट्ठा, बरही, मांडू और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 13,95,421 है. चतरा जिले में सिमरिया सीट के लिए 3,28,819 मतदाता हैं. रामगढ़ जिले के बड़कागांव और रामगढ़ सीट के लिए 6,53,116 मतदाता हैं.

गिरिडीह जिले में धनवार के लिए 3,07,519 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बोकारो जिले के गोमियां और बेरमो सीट के लिए 5,86,055 कुल मतदाता हैं. सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ सीट के लिए 2,60,035 मतदाता वोट करेंगे. रांची जिले में सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके सीट के लिए कुल 17,47,437 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें:सिसई विधानसभा के बघनी में हो रहा है पुनर्मतदान, हिंसा के बाद रद्द हुआ था मतदान
जिलावार नए मतदाताओं (18-19) की कुल संख्या
तीसरे चरण में 8 जिलों के जिन 17 सीटों के लिए चुनाव होना है, वहां नए मतदाताओं की कुल संख्या 1,44,153 है. इसके अंतर्गत कोडरमा जिले में 8842, हजारीबाग जिले में 31,002, चतरा जिले में 8448, रामगढ़ जिले में 15,940, गिरिडीह जिले में 6759, बोकारो जिले में 12,618, सरायकेला-खरसावां जिले में 7960 और रांची जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 53584 नए मतदाता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details