झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जन धन खाताधारी महिलाओं के एकाउंट में भेजी जा रही है तीसरी किस्त, बैंकों को डीजीपी ने दिए ये निर्देश - dgp instructions to the bank in jharkhand

झारखंड सरकार ने शनिवार को दावा किया है कि प्रदेश भर में 73 लाख महिलाओं के जन धन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तीसरी किस्त भेजी जा रही है. खाते में जमा होने वाले यह पैसे 5 से 10 जून तक खाताधारक निकाल सकेंगे. राज्य सरकार ने बैंकों से राशि निकालने के लिए बाकायदा दिशा-निर्देश भी जारी किया है

Ministry of Jharkhand
झारखंड मंत्रालय

By

Published : Jun 6, 2020, 4:48 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार ने शनिवार को दावा किया है कि प्रदेश भर में 73 लाख महिलाओं के जन धन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तीसरी किस्त भेजी जा रही है. खाते में जमा होने वाले पैसे 5 से 10 जून तक खाताधारक निकाल सकेंगे. राज्य सरकार ने बैंकों से राशि निकालने के लिए बाकायदा दिशा-निर्देश भी जारी किया है. जिसके तहत वैसे खाताधारक जिनकी खाता संख्या के आखिरी अंक 0 और 1 हैं वह 5 जून को पैसा निकाल सकेंगे. वहीं 2 और 3 अंक वाले खाताधारक 6 जून को, 4 और 5 अंक के खाताधारक 8 जून को, 6 और 7 अंक के 9 जून को और 8 और 9 अंक के खाता संख्या वाले खाताधारक 10 जून को राशि निकाल सकेंगे.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 64

जबकि वैसे खाताधारक जो इन अवधि में पैसा नहीं निकाल पाए वे 10 जून के बाद सामान्य बैंक अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पैसा निकाल सकेंगे. राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि सरकार महिला जन धन खाते में तीसरी किस्त भेज रही है. राशि निकासी के दौरान बैंक शाखा में काफी लोगों की उपस्थित होने की संभावना है. ऐसे में सभी बैंक शाखा में पर्याप्त सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति कर सोशल डिस्टेंस और विधि व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details