रांची: झारखंड विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को 4684.92 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास हो गया है. भोजनावकाश के बाद दोपहर 2 बजे सदन की शुरू हुई कार्यवाही के दौरान सदन एक बार फिर बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण गरमाया रहा. विधानसभाध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो सदन में शांति बनाने की कोशिश करते रहे. बीजेपी विधायक अमर बाउरी के प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जवाब से बीजेपी विधायक नाराज हो गए और सदन में हो हल्ला शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें:झारखंड में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, क्या अब सीएम हेमंत सोरेन माफी मांगेंगे?
नमाज रूम आवंटन पर स्पीकर ने दी सफाई
नमाज रूम आवंटन के बाद मचे बबाल पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने वही काम किया है जो पहले से चली आ रही थी. मंगलवार को सदन की कार्यवाही के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्पीकर ने कहा कि मेरे लिए पक्ष और विपक्ष एक समान है. उन्होंने हनुमान चालीसा के लिए की जा रही मांग को खारिज करते हुए कहा कि जो पहले से परिपाटी चली आ रही है वही चलेगा. जो आज इसकी मांग कर रहे हैं वो पहले अपने सत्ताकाल में क्यों नहीं करवाए. विधानसभाध्यक्ष ने बीजेपी के आक्रामक रुख पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें खुद सोचना चाहिए कि सदन कैसे चले और जनहित के मुद्दे ज्यादा से ज्यादा आये यह सोचना चाहिए, मगर ऐसा हो नहीं रहा है. उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाकर गतिरोध खत्म करने से इनकार करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता पड़ेगी तो इसे देखा जाएगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्पीकर ने साफ शब्दों में कहा कि पुराने विधानसभा भवन में भी ऐसी व्यवस्था थी जिसकी सत्यता का पता कर सकते हैं.
सीपी सिंह ने बन्ना गुप्ता पर की विवादित टिप्पणी