रांची: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोर्ट सराय रोड स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति उड़ा लिया. रविवार की देर शाम जब घर के मालिक पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद वे अपने कमरे में गए तो पता चला कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है.
पीड़ित का नाम पंकज अग्रवाल है और वे प्राइवेट जॉब करते हैं. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि पंकज अग्रवाल के पिताजी पहाड़ी मंदिर के पास स्थित एक घर में रहते हैं. उनके पिताजी कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हीं के सेवा करने 7 फरवरी को वे वहां गए थे. इसके बाद से कोर्ट सराय रोड स्थित घर में ताला बंद था. रविवार को जब घर पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई.
कीमती सामान गायब