झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम में चोरी रोकने पर गार्ड से मारपीट, तोड़फोड़ - security guards in Birsa Munda Museum

शहर के पुरानी जेल परिसर में यानी बिरसा मुंडा जेल में बिरसा मुंडा म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है लेकिन यहां से हर दिन कीमती सामान चोरी हो रहे हैं. शुक्रवार रात चोरी रोकने की कोशिश पर नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ भी की. इस मामले को लेकर रांची के लोहा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Birsa Munda Jail become hub of addicts and gamblers in ranchi
बिरसा मुंडा जेल

By

Published : May 15, 2021, 3:12 PM IST

रांची: पुरानी जेल या यूं कहे निर्माणाधीन बिरसा मुंडा म्यूजियम में इनदिनों नशेड़ियों और चोरों का जमावड़ा रहता है. निर्माणाधीन परिसर से रॉ मैटेरियल की चोरी धड़ल्ले से हो रही थी, जानकारी मिलने के बाद निर्माणाधीन परिसर की देखरेख में लगे सिक्योरिटी गार्ड ने चोरी कर रहे कुछ युवकों को रोकने की कोशिश की. गार्ड्स के रोकने पर नशेड़ियों ने निर्माणाधीन म्यूजियम में जमकर हंगामा किया. इस दौरान निर्माण कार्य के लिए लाई गई जेसीबी को तोड़ डाला. इसके अलावा ऑफिस के शीशे भी तोड़ डाले. नशेड़ियों ने मौजूद गार्ड के साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें-धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, पुराने जेल का किया जा रहा है जीर्णोद्धार

3 सालों से बन रहा है म्यूजियम

पिछली बीजेपी की सरकार ने बिरसा मुंडा म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया था. 13 एकड़ में प्रस्तावित इस पार्क को केंद्रीय सहायता से संग्रहालय बनाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का निर्माण कुल 27 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है तो राज्य सरकार भी जेल के संरक्षण कार्य में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च कर रही है. इस राशि से जेल परिसर को म्यूजियम के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. इस म्यूजियम का उद्देश्य है कि आनेवाली पीढ़ी को अपनी विरासत और धरोहर की जानकारी मिल सके.

मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज

बिरसा मुंडा म्यूजियम के केयरटेकर विकास कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर लोहा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details