झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

1 को गिरफ्तार, 2 को फरार, चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ चंपत - पुलिस हिरासत से चोर फरार

रांची में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर फैजान खान पुलिस के हिरासत से फरार हो गया. जेल भेजने से पहले फैजान का मेडिकल टेस्ट करवाने रांची के सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से वह शौचालय जाने के बहाने फरार हो गया.

Ranchi police, crime in Ranchi, thief absconding from police custody, Sadar Hospital Ranchi news, रांची पुलिस, रांची में अपराध, पुलिस हिरासत से चोर फरार, सदर अस्पताल रांची
अपराधी फैजान खान

By

Published : Jan 2, 2020, 2:04 PM IST

रांची: यूपी के मेरठ से आकर राजधानी रांची में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात चोर फैजान खान पुलिस के हिरासत से फरार हो गया है. एक जनवरी को रांची के गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर में फैजान को खुद दौड़ा कर गिरफ्तार किया था. गुरुवार की सुबह जेल भेजने से पहले फैजान का मेडिकल टेस्ट करवाने रांची के सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से वह शौचालय जाने के बहाने फरार हो गया.

कैसे हुआ फरार
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे जाने से पहले नियमित प्रक्रिया के तहत गोंदा पुलिस की एक टीम फैजान को लेकर रांची के सदर अस्पताल मेडिकल जांच के लिए गई थी. सदर अस्पताल से बाहर आने के दौरान फैजान ने बाथरूम जाने की बात पुलिसकर्मियों से कही. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे पास के ही सुलभ शौचालय भेज दिया. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में उसे ढूंढने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-गुमला जिला के लिए अच्छा रहा 2019, क्राइम रेट में हुई गिरावट

बुधवार को हुआ था गिरफ्तार
यूपी के मेरठ का रहने वाला अपराधी फैजान खान रांची में किराए के घर में रहकर लूटपाट और छिनतई की वारदातों को रांची में अंजाम दे रहा था. एक जनवरी को फैजान सौविक मन्ना नाम के युवक से मोबाइल छिनतई कर भाग रहा था. जिसकी जानकारी गोंदा थाना प्रभारी को मिली. उन्होंने आनन-फानन में फैजान को खदेड़ कर धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद फैजान के पास से छिनतई के 10 मोबाइल भी बरामद किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details