रांचीःरांची विश्वविद्यालय अब योगा में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करवाएगा. इसे लेकर विवि प्रशासन ने तैयारी कर ली है. सिलेबस तैयार करने को लेकर एक कमेटी गठित की गई है. वर्ष 2020 -23 के सेशन में यह कोर्स इस विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएगा.
स्कूल ऑफ योगिक साइंस में होगी योगा स्नातक की पढ़ाई, आरयू ने दी हरी झंडी - आरयू में योग की पढ़ाई के लिए एडमिशन की तैयारियां
आरयू में अब योगा में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करवाई जाएगी. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय ने तैयारी कर ली है. इंटर पास स्टूडेंट एडमिशन ले सकेंगे. आरयू के वीसी रमेश कुमार पांडे के निर्देश के तहत सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है. इसे लेकर 7 सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है.
ये भी पढे़ं-गोड्डाः बदहाल सड़कों को लेकर सांसद और विधायक आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए आरोप
पीजी स्तर पर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स संचालित
फिलहाल रांची विश्वविद्यालय में पीजी स्तर के तीन कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसमें योग में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है. पीजी सिलेबस में हिस्ट्री ऑफ योगा, आसन, प्राणायाम, मुद्रा और बंध के अलावा बॉडी स्ट्रक्चर क्रिया विज्ञान हाथ योगा, पतंजलि योगा, हेल्दी लिविंग डाइट योगा, ट्रीटमेंट साइंटिफिक, स्टडी ऑफ योगासन और योगा एंड मेंटल हेल्थ की पढ़ाई हो रही है.
15 दिनों के अंदर होगा सिलेबस तैयार
रांची विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट द्वारा 15 दिनों के अंदर सिलेबस तैयार कर लेने की बात कही गई है. इसी सेशन से वर्ष 2020- 23 में योगा में स्नातक का कोर्स शुरू कर दिया जाएगा. जल्द ही अब रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सिलेबस के साथ रेगुलेशन संचालन तैयार कर योग का अध्ययन करेंगे. इससे झारखंड के विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा.