रांची: जिले के पंडरा इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े एक मोबाइल दुकान से छह लाख रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. मोबाइल गायब करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले को लेकर पंडरा ओपी में दुकान मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बेरमो-दुमका उपचुनाव में किया जीत का दावा, राज्य सरकार को बताया गरीब और जनविरोधी
क्या है पूरा मामला
रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले अमन सिन्हा चोरी के डर से हर दिन अपने दुकान के सारे महंगे मोबाइल सेट हर रोज बड़े बैग में भर कर अपने साथ ले जाते थे. सुबह जब वे वापस दुकान खोलने आते तब मोबाइल साथ लेते आते. बुधवार को अमन अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकान के शोकेस के ऊपर मोबाइल से भरा बैग रख दिया. इधर वे दुकान की साफ-सफाई में लग गए. इतने में ही एक युवक दुकान में आया और मोबाइल से भरा बैग लेकर भाग गया. अमन इससे पहले कि कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुकान के बाहर बाइक पर सवार अपने मित्र के सहायता से मोबाइल का बैग गायब करने वाला युवक फरार हो गया.