झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चोरी की डर से दुकानदार मोबाइल से भरा बैग ले जाता था साथ, चोरों को हुई खबर कर दिया साफ - रांची में चोरी

रांची में एक मोबाइल शॉप पर दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है. पंडरा इलाके में चोरों ने एक बैग में रखे मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. पंडरा ओपी में दुकान मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस जांच में जुटी है.

Theft from a mobile shop in Ranchi
चोरी कर भागता चोर

By

Published : Oct 22, 2020, 12:12 PM IST

रांची: जिले के पंडरा इलाके में चोरों ने दिनदहाड़े एक मोबाइल दुकान से छह लाख रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. मोबाइल गायब करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले को लेकर पंडरा ओपी में दुकान मालिक ने एफआईआर दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बेरमो-दुमका उपचुनाव में किया जीत का दावा, राज्य सरकार को बताया गरीब और जनविरोधी

क्या है पूरा मामला

रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले अमन सिन्हा चोरी के डर से हर दिन अपने दुकान के सारे महंगे मोबाइल सेट हर रोज बड़े बैग में भर कर अपने साथ ले जाते थे. सुबह जब वे वापस दुकान खोलने आते तब मोबाइल साथ लेते आते. बुधवार को अमन अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकान के शोकेस के ऊपर मोबाइल से भरा बैग रख दिया. इधर वे दुकान की साफ-सफाई में लग गए. इतने में ही एक युवक दुकान में आया और मोबाइल से भरा बैग लेकर भाग गया. अमन इससे पहले कि कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुकान के बाहर बाइक पर सवार अपने मित्र के सहायता से मोबाइल का बैग गायब करने वाला युवक फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी

मोबाइल से भरा बैग गायब करने वाला और उसके मददगार दूसरे साथी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं. मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि दुकान के शोकेस पर रखा हुआ मोबाइल भरा बैग बेहद चालाकी के साथ एक अभियुक्त उठाकर भाग जाता है. मोबाइल गायब होने की जानकारी दुकान मालिक अमन ने पंडरा ओपी को दी जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ नजर आ रहा है कि मोबाइल गायब करने वाले दोनों युवक काफी देर से दुकान के बाहर रुक कर रेकी कर रहे थे.

पर्व-त्योहार को ध्यान में रखकर मंगवाया था मोबाइल

दुकान मालिक अमन ने बताया कि पर्व-त्योहार को लेकर मोबाइल की बिक्री बहुत अच्छी हो रही थी. इस वजह से उन्होंने कई महंगे मोबाइल मंगवाए थे लेकिन चोरों ने सभी गायब कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details