रांचीः एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के बाद कोरोना का खौफ राजधानी के बस स्टैंड पर भी देखा जा रहा है. रांची बस स्टैंड पर कोरोना वायरस के खौफ से यात्रियों की आवाजाही में काफी कमी हुई है. यात्रियों की कम आवाजाही से बस संचालकों के व्यापार पर सीधा असर हो रहा है. वहीं, बस मालिकों को नुकसान सहना पड़ रहा है.
कोरोना के खौफ से बस स्टैंड पर घट रही यात्रियों की संख्या, व्यापारियों को हो रहा है नुकसान - corona effect
कोरोना का बढ़ता प्रकोप लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. लोग अपने घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं. यात्रियों की कम आवाजाही से बस संचालकों के व्यापार पर भी गहरा असर हो रहा है, उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस संचालक मोहम्मद तमन्ना बताते हैं कि कोरोना के खौफ से यात्रियों में घोर कमी आई है और इससे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. बस संचालकों का कहना है कि कोरोना वायरस के खौफ से होली में भी अच्छा व्यापार नहीं हो पाया है.
वहीं, बस स्टैंड पर अपना होटल चला रहे मोहम्मद जमील बताते हैं कि वायरल इंफेक्शन कोरोना के कारण लोग दुकानों पर कम आ रहे हैं और मांसाहारी भोजन से भी काफी परहेज कर रहे हैं. दुकानदार बताते हैं कि पहले जितनी दुकानदारी होती थी अब कोरोना को लेकर आधी से भी कम दुकानदारी हो रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है, जिससे लोगों ने भयभीत होकर अपने घरों से निकलना कम कर दिया है.