रांची:झारखंड में सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रोफेसर एमए हक की पुस्तक जो झारखंड सहित दूसरे राज्यों के छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध होगी, रविवार को उसका विमोचन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र महतो ने किया.
'द हॉक आईएएस' पुस्तक का विमोचन, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगा गाइडलाइन - 'द हॉक आईएएस' पुस्तक का झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया विमोचन
झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे छात्रों की मदद के लिए प्रोफेसर एमए हक ने अब उनकी ऑनलाइन मदद करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि उनकी पुस्तक 'द हॉक आईएएस' का झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विमोचन किया.
छात्रों को मार्गदर्शन मिलेगा
झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे छात्रों की मदद के लिए प्रोफेसर एमए हक ने अब उनकी ऑनलाइन मदद करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. प्रोफेसर हक के अनुसार, झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन प्रॉपर गाइडलाइंस नहीं मिलने की वजह से आईएएस या फिर आईपीएस में पिछड़ जाते हैं. यही वजह है कि अब वे इसको कोरोना काल में वैसे छात्रों को ऑनलाइन पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध करवाएंगे. उनकी लिखी किताब 'द हॉक आईएएस' इसमें उनकी काफी मदद करेगी. इस किताब में आईएएस और आईपीएस में सफल हुए अभ्यर्थियों की जीवन सारांश को भी डाला गया है, ताकि उसे पढ़कर भी छात्रों को मार्गदर्शन मिल सके.
ये भी पढ़ें-धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, माही के पूर्व कोच ने ईटीवी भारत से शेयर की यादें
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष ने किया विमोचन
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए लिखी गई पुस्तक 'द हॉक आईएएस' का विमोचन करते हुए कहा कि यह किताब झारखंड के वैसे छात्र जो किसी वजह से बड़े शहरों में जाकर कोचिंग नहीं कर पाते हैं, उनके लिए बेहद फायदेमंद होगा. यह अब ऑनलाइन उपलब्ध है तो ऐसे में लोगों को कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.