झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाकिस्तान से रांची पहुंचा सिख धर्मावलंबियों का जत्था, जोरदार स्वागत

सिखों के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर पाकिस्तान के ननकाना साहिब से चली सबद गुरु यात्रा सोमवार को रांची पहुंची. इस दौरान गुरु नानक देव जी के खड़ाऊं, तलवार और उनसे जुड़े धरोहरों को दर्शन के लिए रखा गया है.

रांची पहुंची अंतरराष्ट्रीय सबद गुरु यात्रा

By

Published : Sep 3, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 8:16 PM IST

रांची: पाकिस्तान के ननकाना साहिब से चली अंतरराष्ट्रीय सबद गुरु यात्रा सोमवार को रांची पहुंची. देश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद इस जत्थे के राजधानी पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. यह जत्था राज्य के कई क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. इसी कड़ी एक शोभा यात्रा की शक्ल में राजधानी की सड़कों पर सिख धर्मालंबियों की भीड़ भी उमड़ी.

रांची पहुंचा सिख धर्मालंबियों का जत्था

इस मौके पर सिख समाज के युवाओं की टोली जत्थे के आगे-आगे रवाना हुई. इस दौरान गुरु नानक देव जी के खड़ाऊं, तलवार और उनसे जुड़े ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शन के लिए रखा गया.

ये भी पढ़ें - टिकट को लेकर बीजेपी में मची होड़, सभी नेता बता रहे खुद को दावेदार

इस दौरान भारी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने जत्थे का विशेष स्वागत किया और श्रद्धा भाव से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप वाले वैन को नमन किया. श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे भी जमकर लगाए. बता दें कि 1 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा 5 नवम्बर को पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में समाप्त होगी.

Last Updated : Sep 3, 2019, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details