झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: उपायुक्त ने की अखाड़ों के साथ बैठक, जुलूस नहीं निकालने पर की सराहना - रांची में अखाड़ों के साथ बैठक

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. धार्मिक कार्यों में लगाए जाने वाली ऊर्जा का सदुपयोग मानव के कल्याण में लगाने की बात कही है. अखाड़े के प्रतिनिधियों को मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, ऑक्सिमीटर, मोक्ष वाहन की व्यवस्था करने और समय पर वालंटियर्स की तैनाती करने का भी आश्वासन दिया है.

The Deputy Commissioner held a meeting with the Akhadas in ranchi
उपायुक्त ने की अखाड़ों के साथ बैठक

By

Published : Apr 17, 2021, 6:12 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में रामनवमी के मद्देनजर विभिन्न अखाड़ों के साथ शनिवार को बैठक की. कलक्ट्रेट में हुई इस बैठक में उपायुक्त ने रामनवमी अखाड़े के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वक्त झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश और पूरा विश्व कोरोना का दंश झेल रहा है. रांची में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. यह वो वक्त है जब सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. इस महामारी के प्रकोप से रांची को उबारना है.

ये भी पढ़ें-क्या समय से पहले संपन्न हो जाएगा कुंभ ?

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. धार्मिक कार्यों में लगाए जाने वाली ऊर्जा का सदुपयोग मानव के कल्याण में लगाने की बात कही है. अखाड़े के प्रतिनिधियों को मास्क, सैनिटाइजर, पीपीई किट, ऑक्सिमीटर, मोक्ष वाहन की व्यवस्था करने और समय पर वालंटियर्स की तैनाती करने का भी आश्वासन दिया है. कोरोना संक्रमण की इस विपरीत परिस्थिति में कोरोना से संक्रमित लोगों को सहायता करने का आश्वासन दिया है. उपायुक्त ने कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए अखाड़ों के जुलूस नहीं निकालने पर सहमति की प्रसंशा की है.

सामाजिक दायित्व का करें निर्वहन

वहीं, एसएसपी एसके झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में मानवीय सभ्यता के ऊपर एक प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का यह सबसे बेहतर अवसर है. आप बढ़-चढ़कर इस महामारी को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details