रांची: राजधानी के कडरु स्थित एफसीआई गोदाम के पास प्रतिबंधित पशु का मांस बनाकर खाने की सूचना पर हंगामा मच गया. वहां चार लोगों के प्रतिबंधित मांस खाने की सूचना पर करीब डेढ़ सौ लोगों की भीड़ जुट गई थी. लेकिन मौके पर मौजूद कुछ अमन पसंद लोगों ने मामला संभाला,मामले की जानकारी पाकर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को धर-दबोचा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कडरु स्थित एफसीआई गोदाम में कुछ लोगों के प्रतिबंधित मांस बनाकर खाने की तैयारी से आक्रोशित होकर लोगों की भीड़ जुट गई है. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और चारो आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई. चारों ने पुछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हिदपीढ़ी जाने वाले मार्ग पर स्कूटी सवार मास्क लगाए खड़े युवक से मांस खरीदे थे और गोदाम में बनाने लगे. इसी बीच स्थानीय लोग जुटे और प्रतिबंधित मांस बनाने का विरोध करने लगे. हालांकि चारों आरोपियों ने स्कूटी सवार को पहचानने से इंकार कर दिया. इलाके में हुई इस कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल रहा. लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. अरगोड़ा थाना में गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेघ अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को सभी को जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने की मांग, कहा- चार्टर प्लेन से पदाधिकारियों को भेज प्रवासी मजदूरों का दुख करें कम