रांची: जेसीईआरटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्कूली बच्चों को निशुल्क किताब मुहैया कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कराई गई है. अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 सेट नई किताबें छापने की तैयारी है.
सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक लगभग 40 लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं. इन बच्चों को शैक्षणिक सत्र 202-22 में निशुल्क किताब विभाग को मुहैया कराना है. नए सेट के साथ-साथ पुराने सेट की किताबें भी बच्चों को मुहैया कराया जाएगा. इसे लेकर जेसीईआरटी की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है. जानकारी के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 सेट नई किताबें छापने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 40 लाख बच्चों में से 12.48 लाख सेट कम किताबों की छपाई होने की सूचना है. बाकी बचे बच्चों को पुरानी किताबें मुहैया कराई जाएगी और इसकी भी तैयारी कर ली गई है.