झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्कूली बच्चों को निशुल्क किताब वितरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू - जेसीईआरटी की ओर से किताब वितरण

जेसीईआरटी की ओर से स्कूली बच्चों के बीच किताब वितरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है. जानकारी के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 सेट नई किताबें छापने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 40 लाख बच्चों में से 12.48 लाख सेट कम किताबों की छपाई होने की सूचना है.

free book distribution
निशुल्क किताब वितरण

By

Published : Nov 21, 2020, 1:15 PM IST

रांची: जेसीईआरटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्कूली बच्चों को निशुल्क किताब मुहैया कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कराई गई है. अगले शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 सेट नई किताबें छापने की तैयारी है.

सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की कक्षा एक से लेकर आठ तक लगभग 40 लाख से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं. इन बच्चों को शैक्षणिक सत्र 202-22 में निशुल्क किताब विभाग को मुहैया कराना है. नए सेट के साथ-साथ पुराने सेट की किताबें भी बच्चों को मुहैया कराया जाएगा. इसे लेकर जेसीईआरटी की ओर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है. जानकारी के मुताबिक, शैक्षणिक सत्र के लिए 27,51,315 सेट नई किताबें छापने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 40 लाख बच्चों में से 12.48 लाख सेट कम किताबों की छपाई होने की सूचना है. बाकी बचे बच्चों को पुरानी किताबें मुहैया कराई जाएगी और इसकी भी तैयारी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें:शादी की दावत खाने से पहले पढ़ लें सरकार की ये शर्तें

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

हालांकि, जिला शिक्षा पदाधिकारियों से बच्चों की अनुमानित संख्या मुहैया कराने का निर्देश भी दिया गया है. प्रिंटर्स को 25 नवंबर तक टेंडर जमा करने का निर्देश दिया गया है. 26 नवंबर को फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी. 90 दिनों के अंदर प्रिंटर को किताबों की आपूर्ति करना होगा. प्रिंटर के माध्यम से ही किताबों की खेप प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाना होगा. इसकी भी जिम्मेदारी प्रिंटर की ही होगी. प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय अपने स्तर से किताबों की आपूर्ति विद्यार्थियों तक करेगी. पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की किताबों की प्रिंटिंग होनी है. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details