रांची: राजस्थान के कोटा में फंसे झारखंड के छात्रों के संदर्भ में प्रदेश से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिड़ला से बात हुई है. इस बाबत पोद्दार ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें फोन कर आश्वस्त किया है कि किसी भी राज्य का बच्चा अगर कोटा में तकलीफ में हो तो उनके दफ्तर को सूचित किया जाए. उसका तुरंत समाधान होगा. साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि लोकसभा अध्यक्ष ने खुद राजस्थान सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी बात कर समन्वय स्थापित किया है.
राज्य सरकार चाहे तो बच्चों को लेकर जा सकती है
महेश पोद्दार ने कहा कि कोटा में रह रहे बच्चों को उनके गृह राज्य तक ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है. संबंधित राज्य सरकार पहल करें तो यह काम तुरंत हो सकता है. इतना ही नहीं संबंधित राज्य सरकार राजस्थान सरकार, कोटा जिला प्रशासन और यहां तक कि स्पीकर के नियुक्त स्वयंसेवकों से भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी हासिल कर सकती है. साथ ही बच्चों को वापस लाने का प्रबंध कर सकती है. उन्होंने बताया कि कोटा में रह रहे बच्चों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
बीजेपी सांसद ने दी हेमंत सरकार को सलाह
साथ ही महेश पोद्दार ने झारखंड सरकार को सलाह दी है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और हेमंत सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव राजस्थान की कांग्रेसी सरकार से बात करें तो झारखंड के वहां फंसे छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान हो सकता है. साथ ही इस बात को लेकर हो रहे भ्रम की स्थिति भी दूर हो सकती है.