रांची पहुंचे तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, कहा- दोनों राज्य की समस्याएं हैं समान - telangana chief secretary somesh kumar
तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार मुख्यमंत्री केसीआर के आने से पहले रांची पहुंच गए हैं. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दोपहर तक मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव रांची पहुंचेंगे. यहां वो गलवान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद करेंगे.
रांची: तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार मुख्यमंत्री केसीआर के आने से पहले रांची पहुंच गए हैं. रांची पहुंचने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दोपहर तक मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव रांची पहुंचेंगे. यहां वो गलवान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि गलवान में शहीद हुए जवानों के परिवार से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड और तेलंगाना दोनों मिलता-जुलता राज्य है. दोनों राज्यों की समस्या एक जैसी है. इसीलिए बातचीत के आधार पर यदि कुछ उपाय निकलते हैं तो दोनों राज्य कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे.