रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इसके साथ ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानन्द तिवारी और विधायक भोला यादव ने भी लालू से उनका हाल चाल लिया.
लालू प्रसाद यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने की मुलाकात - Ranchi News
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को रिम्स में तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इसके साथ ही राजद के रघुवंश प्रसाद और शिवानंद तिवारी ने भी लालू से उनकी तबीयत का हाल चाल लिया.
लालू प्रसाद यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने की मुलाकात
तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता लालू यादव बीमार हैं और मैं उनसे मिलने आया हूं. गौरतलब है कि लालू प्रसाद से मिलने का दिन शनिवार निर्धारित है. इससे पहले भी तेजस्वी के लालू से मिलने की बात सामने आई. हालांकि तेजस्वी रांची नहीं पहुंच सके.
लालू प्रसाद को चारा घोटाला के एक मामले में जमानत मिलने के बाद रिम्स में तेजस्वी की यह पहली मुलाकात होगी. जेल मैन्युअल के मुताबिक चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रिम्स में सिर्फ 3 लोगों के मिलने की ही इजाजत है.