रांची: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए राजद नेता सह बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाषा विवाद पर बोलने से बचते दिखे. उनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का हवाला देते हुए पूछा गया कि क्या झारखंड के लिए भोजपुरी और मगही भाषा बाहर की भाषा है.
इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, पार्टी में फूंकेंगे जान
उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों भाषा को बौरो भाषा कहा था. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों भाषाओं को लेकर क्या कहा है. लगे हाथ उन्होंने यह जरूर कह दिया कि देश में तरह-तरह की भाषाएं बोली जाती हैं . उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक लोगों की अलग-अलग भाषा है. अलग-अलग खानपान है और यही हमारी खूबसूरती है । उन्होंने कहा कि हर भाषा का अपना एक अलग अंदाज होता है.उसकी अपनी एक अलग खूबसूरती होती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी भाषा किसी की खराबी नहीं करती है. बिहार में चार पांच भाषाएं हैं. झारखंड में भी कई भाषाएं होंगी. सबकी अपनी खासियत होती है.