झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भाषा विवादः सीएम पर सीधी टिप्पणी करने से बचे तेजस्वी, कहा- हर भाषा की होती है अपनी खूबसूरती - Tejashwi statement on CM Hemant Statement

झारखंड दौरे पर आए तेजस्वी यादव भोजपुरी और मगही भाषा पर सीएम हेमंत पर सीधी टिप्पणी से बचते नजर आए. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने इतना कहा कि हर भाषा की अपनी खूबसूरती होती है.

Tejashwi Yadav reaction on Bhojpuri-Magahi language controversy in Jharkhand
तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 18, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 11:06 PM IST

रांची: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए राजद नेता सह बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाषा विवाद पर बोलने से बचते दिखे. उनसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान का हवाला देते हुए पूछा गया कि क्या झारखंड के लिए भोजपुरी और मगही भाषा बाहर की भाषा है.

इसे भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, पार्टी में फूंकेंगे जान

उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों भाषा को बौरो भाषा कहा था. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों भाषाओं को लेकर क्या कहा है. लगे हाथ उन्होंने यह जरूर कह दिया कि देश में तरह-तरह की भाषाएं बोली जाती हैं . उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक लोगों की अलग-अलग भाषा है. अलग-अलग खानपान है और यही हमारी खूबसूरती है । उन्होंने कहा कि हर भाषा का अपना एक अलग अंदाज होता है.उसकी अपनी एक अलग खूबसूरती होती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई भी भाषा किसी की खराबी नहीं करती है. बिहार में चार पांच भाषाएं हैं. झारखंड में भी कई भाषाएं होंगी. सबकी अपनी खासियत होती है.

तेजस्वी यादव

आपको बता दें कि पिछले दिनों एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोजपुरी और मगही भाषा को बाहर की भाषा कहा था. इसपर भाजपा ने सवाल खड़े किए थे.

चूकि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

हिंदी भी बोलते हैं तो उसे भोजपुरी टोन में बोलते हैं. उन्होंने इस भाषा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है. ऐसे में हेमंत सरकार में राजद के शामिल रहते हुए भोजपुरी और मगही भाषा पर सीएम की टिप्पणी से तेजस्वी यादव का अवगत ना होना थोड़ा संदेह पैदा कर रहा है. अब देखना है कि क्या सीएम की प्रतिक्रिया सुनने के बाद तेजस्वी यादव सीधे-सीधे कुछ कहेंगे या इस पर बिना कुछ बोले कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद यहां से रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 18, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details