रांची: रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने अचानक रविवार को स्पेशल परमिशन लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव रिम्स पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
दो परिवारों को घसीट कर लोग राजनीति न करें
इस दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया के कई सवालों का खुलकर जवाब दिया. साथ ही ऐश्वर्या और तेज प्रताप के मामले को लेकर कहा कि यह दो परिवारों का मामला नहीं है, बल्कि दो व्यक्तियों का मामला है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान के खिलाफ वो भी नहीं हैं और उनका परिवार भी नहीं है. इसलिए दो परिवारों को घसीट कर लोग राजनीति न करें.
नीतीश पर हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि विशेष अनुमति लेकर वह लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लगातार सेहत में गिरावट आ रही है. यह एक चिंता का विषय है. वहीं इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया की ओर से पूछे गए तमाम सवालों का खुलकर जवाब दिया. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अपनी मानसिकता और पार्टी का स्टैंड क्लियर कर दिया है. जब CAA बिल पर उनकी पार्टी ने बीजेपी का समर्थन देते हुए इसे सही करार दिया. तेजस्वी ने कहा कि वह कितने धर्मनिरपेक्ष हैं इससे साफ पता चलता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं जो समय और परिस्थिति देखकर लोगों के साथ चलते हैं. नीतीश ने इन वर्षों में बिहार की हालत बद से बदतर कर दी है.
बीजेपी और पीएम पर जमकर बोला हमला
बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को जलाने का लगातार काम कर रही है. यह पार्टी सिर्फ अपने हित और कॉर्पोरेट जगत की हित सोचती है. देश किस परिस्थिति में है इसे देखने वाले न तो प्रधानमंत्री हैं और न ही उनके मंत्रिमंडल के कोई नेता. जबकि इनके निर्णयों के कारण पूरा देश जल रहा है. लेकिन यह लोग झारखंड में चुनावी सभा में व्यस्त हैं और झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.