झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले तेजस्वी यादव और संजय यादव, कहा- लालू की स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं - चारा घोटाला

लालू यादव से उनके बेटे तेजस्वी यादव मिले. वहीं दूसरे मुलाकाती के रूप में बांका जिले की कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और तीसरे संजय यादव शामिल रहे. इस दौरान विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि लालू यादव की स्वास्थ्य अभी अच्छी नहीं है.

तेजस्वी और विधायक स्वीटी सीमा

By

Published : Aug 31, 2019, 5:06 PM IST

रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात के दिन तीन लोग मिले. लालू यादव से मुलाकात करने उनके बेटे तेजस्वी यादव पहुंचे. वहीं दूसरे मुलाकाती के रूप में बांका जिले की कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम और तीसरे मुलाकाती के रूप में संजय यादव शामिल रहे. लालू यादव की स्वास्थ्य को लेकर विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि लालू यादव की स्वास्थ्य अभी अच्छी नहीं है.

लालू यादव से मिले तेजस्वी समेत तीन लोग

लालू की स्वास्थ्य अभी अच्छी नहीं
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया. लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि लालू यादव की स्वास्थ्य अभी अच्छी नहीं है, जिसको लेकर हम सभी कार्यकर्ता उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बीमार अस्पताल: घाटशिला कुपोषण केंद्र में 5 साल से नहीं है डॉक्टर, एएनएम करती हैं इलाज

लालू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर भेजना चाहिए
वहीं, उन्होंने लालू यादव के बेहतर इलाज के लिए सरकार और कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर भेजना चाहिए. बता दें कि कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम लालू यादव से मुलाकात करने वालों में पहली मुलाकाती थी, जिसके बाद लालू यादव से उनके बेटे तेजस्वी यादव और संजय यादव मिलने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details