झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिस तरह से झारखंड में रघुवर साफ हो गए, उसी प्रकार बिहार में नीतीश साफ हो जाएंगे: तेजस्वी यादव - Tejashwi Yadav reached Ranchi

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि झारखंड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से उनकी बैठक है. वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड में यह जनता की जीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड में रघुवर साफ हो गए हैं उसी प्रकार बिहार में नीतीश साफ हो जाएंगे.

Tejashwi Yadav arrives in Ranchi to meet Hemant Soren
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 24, 2019, 7:47 PM IST

रांची: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया. झारखंड में गठबंधन के पक्ष जनता का माइंडेड मिलने को लेकर गठबंधन के तमाम पार्टियों में ऊर्जा का संचार हो गया है. गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है.

देखें पूरी खबर

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार झारखंड की जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसका फलस्वरुप यह हुआ कि सही मायने में शिबू सोरेन, लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कारण गठबंधन को इतना बड़ा जनादेश मिला है. गठबंधन के पक्ष में लोगों ने खुलकर अपना मतदान का प्रयोग किया है और यही कारण है झारखंड सत्ता में परिवर्तन हुआ है.

ये भी देखें- कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव, आलमगीर आलम और राजेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे

वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से उनकी बैठक है. बैठक के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि आरजेडी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है या नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड के परिणाम का असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. जिस तरह से बिहार में भी लॉ एन ऑर्डर की स्थिति खराब है. जिस तरह से झारखंड में रघुवर साफ हो गए हैं उसी प्रकार बिहार में नीतीश साफ हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details