रांची: लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सड़क मार्ग से पटना से रांची देर रात पहुंचे. तेज प्रताप यादव के आने की सूचना के बाद झारखंड आरजेडी परिवार ने उनका स्वागत किया. रात में तेज प्रताप यादव को प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह अपने आवास ले गए.
देर रात सड़क मार्ग से रांची पहुंचे तेजप्रताप, आज पिता लालू यादव से करेंगे मुलाकात - रिम्स में भर्ती लालू यादव
बुधवार की देर रात बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पटना से रांची पहुंचे. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने तेजप्रताप का स्वागत किया.
तेजप्रताप
ये भी पढे़ं:सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की बातचीत, कहा- कोल ब्लॉक को बेचने में लगी केंद्र सरकार
रिम्स निदेशक बंगले में आज लालू यादव से तेजप्रताप मुलाकात करेंगे. इन दोनों की मुलाकात बिहार चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है. इसके साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता-पुत्र में चुनाव को लेकर रायशुमारी भी होगी. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को कोरोना के कारण रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है. यहीं पर तेजप्रताप की मुलाकात लालू से होगी.