झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नाबालिग गिरफ्तार, बाल सुधार गृह भेजा - रांची में चोरी की बाइक के साथ नाबालिग गिरफ्तार

रांची में बेड़ो थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ नाबालिग को गिरफ्तार किया है. नाबालिग से पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

Teen arrested with stolen bike in ranchi
चोरी की मोटरसाइकिल

By

Published : Sep 29, 2020, 1:53 AM IST

रांचीःजिले के बेड़ो थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक नाबालिग को धर दबोचा. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि लोहरदगा निवासी नाबालिग बाइक से आ रहा था, पुलिस को देखकर भागने लगा. इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा.

और पढ़ें- कृषि सुधार बिल का कांग्रेस ने किया विरोध, दीपक प्रकाश ने कहा- घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस

पूछताछ और पेपर जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है, जिसे खूंटी में कटहल टोली के किसी मनीष राम महतो और गुडू नाम के युवक ने चलाने के लिए दिया था और कहा था कि जब जरूरत होगी तो बाइक ले लेंगे. इधर पुलिस ने नाबालिग के पास से चोरी की बाइक बरामद कर नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस ने बेड़ो थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, सब इंस्पेक्टर आकाश दीप और शस्त्र बल के सदस्य शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details