रांची: रांची से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. उड़ान भरते ही वापस फ्लाइट रांची एयरपोर्ट पर आ गई. बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई थी. वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों ने हंगामा भी किया.
तकनीकी खराबी
जानकारी के अनुसार, इंडिगो विमान संख्या 6E 398 अपने निर्धारित समय से उड़ान भरी, लेकिन उसके लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग 15 मिनट उड़ान भरने के बाद वापस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया.
पायलट की सूझबूझ
पायलट की सूझबूझ से विमान को कुशल पूर्वक लैंड कराया गया. विमान में लगभग 150 यात्री सवार थे. विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं कई यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए इंडिगो की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था की गई और कुछ यात्रियों की टिकट वापसी की गई.
ये भी पढ़ें-रांची: अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 महिला की मौत, कई घायल
पहले भी हुए हैं कई मामले
बता दें कि एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना लगातार देखने को मिल रही है, लेकिन एयरपोर्ट और इंडिगो इस मामले में गंभीर नहीं दिखती. वहीं पूरे मामले पर एयरपोर्ट प्रशासन कुछ भी कहने से बचते नजर आए.