रांची:झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित होने वाली सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में झारखंड की 6 महिला फुटबॉलर शामिल हैं. भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने कहा कि चुनी गई लड़कियों का भारतीय फुटबॉल में उज्जवल भविष्य है. भारत का मुकाबला 15 मार्च को नेपाल से, 19 मार्च को बांग्लादेश से, 21 मार्च को फिर नेपाल से और 25 मार्च को बांग्लादेश से है.
जमशेदपुर में अंडर 18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 22 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होगी. भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से 23 सदस्य टीम की घोषणा की गई है. इस टीम में झारखंड की 6 महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है. जिसमें एस्टन उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू लिंडा, अनिता कुमारी, अमीषा बरला और सुनीता मुंडा को चुना गया है. इन खिलाड़ियों के चयन होने से झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों के अलावा खेल विभाग और खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
सैफ U-18 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, 23 सदस्यीय टीम में झारखंड की 6 खिलाड़ी - Jharkhand news
सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल टीम के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है. खास बात ये है कि इस टीम में झारखंड की 6 खिलाड़ी शामिल हैं
ये भी पढ़ें:खेल विभाग का फरमान: सिल्ली और रांची में करेंगे 16-16 खिलाड़ी प्रैक्टिस, हॉस्टल करना होगा खाली
विभिन्न खेल एसोसिएशन ने भी भारतीय टीम में 6 खिलाड़ियों के शामिल होने पर झारखंड फुटबॉल संघ को बधाई दी है. पिछले कुछ दिनों में हॉकी, क्रिकेट और आर्चरी के बाद झारखंड के खिलाड़ी फुटबॉल में भी बेहतर कर रहे हैं. खासकर महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन इन दिनों बेहतर हुआ है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के महिला खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस दिखा रही हैं.