झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पाठ्य पुस्तक वितरण में राहत की मांग, शिक्षक संघ ने लगाई सरकार से गुहार - कोविड ड्यूटी से शिक्षकों को हटाने की मांग

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने संक्रमित जिलों में पाठ्य पुस्तक वितरण में राहत देने की मांग की है. राज्य सरकार की ओर से घर-घर विद्यार्थियों को किताब पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है. इस कड़ी में शिक्षकों की ओर से यह मांग की गई है.

free text book distribution programme
पाठ्य पुस्तक वितरण में राहत देने की मांग

By

Published : Jun 4, 2021, 12:16 PM IST

रांची:राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष विद्यार्थियों के घर-घर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत शिक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि राज्य के अधिकतर शिक्षकों को कोरोना के तहत ड्यूटी में लगाया गया है. यह शिक्षा कोविड-19 के तहत हर जिला में कंट्रोल रूम, कोविड-19 अस्पताल, कोविड-19 टीकाकरण सेंटर, पीडीएस दुकान से लेकर घर-घर तक सर्वे कर रहे हैं. ऐसे में कौन पुस्तकों का वितरण करेगा यह बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना काल में चार लाख बच्चों ने पढ़ाई से बनाई दूरी, विभागीय सर्वेक्षण में चौकाने वाले खुलासे

इसके मद्देनजर मामले को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से कोविड ड्यूटी से शिक्षकों को हटाने की मांग की है. साथ ही संक्रमित जिलों में फिलहाल पुस्तक वितरण को स्थगित करने की अपील भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details