रांची: नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फेमवर्क आधारित केंद्र प्रायोजित योजना के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कराना है. इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से राज्य के 160 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला स्कूल परिसर में किया गया.
फरवरी में होना है प्रतियोगिता
इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने प्रिंसिपलों को संबोधित किया और उन्हें इस प्रतियोगिता से जुड़े कई विषयों की जानकारी भी दी. साल 2020 के फरवरी माह के आखिरी में केंद्र सरकार के तहत संचालित नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फेमवर्क कार्यक्रम और कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ें-नवनिर्मित पावर ग्रिड में डकैती, हथियार के बल पर 25 लाख के बिजली उपकरण ले भागे अपराधी