रांची: 2019 जुलाई में नियुक्त शिक्षकों की वेतन भुगतान शुरू करने की मांग झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, उपायुक्त रांची, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से की गई है. बता दें कि नियुक्ति के बाद से इन शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है.
2019 जुलाई महीने में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है
वर्ष 2019 जुलाई महीने में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. लेकिन सर्टिफिकेट जांच के नाम पर 11 महीने बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण इन शिक्षकों के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. एक ओर कोरोना संक्रमण में आम आदमी को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है. इन शिक्षकों का कहना है कि दूसरी ओर 2019 में नियुक्त शिक्षकों का 10 माह का वेतन बकाया भुगतान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन संवेदनशील मुख्यमंत्री, भाजपा से अब रिश्ता नहींः सरयू राय