रांची: राजधानी के इटकी स्थित एक स्कूल में 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप स्कूल के पूर्व शिक्षक लगा है. घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है. आरोपी ने छात्रा को किताब देने के बहाने बुलाया और छेड़छाड़ करते हुए स्कूल के एक कमरे में ले गया. इसके बाद उसने लड़की से दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ इटकी थाना पहुंची और आरोपित शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी शिक्षक ने छात्रा को किताब देने की बात कहकर पहली मंजिल में बुलाया. इसके बाद बेल्ट से बांधकर जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म किया. छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि स्कूल के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं.