रांचीः झारखंड में अब 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का कोरोना टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी. राज्य के सभी जिलों के डीसी को 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का टास्क दिया गया है. राज्य स्तर पर लक्ष्य हर दिन कम से कम 50 हजार लोगों के टीकाकरण का है. जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है झारखंड, 18+ वैक्सीनेशन पर लग सकता है ब्रेक!
सरकार को क्यों सभी जिलों के डीसी को देना पड़ा निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में IEC अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीन 45+ वालों के लिए भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग के IEC नोडल अधिकारी के अनुसार अभी 45 प्लस वालों के लिए 4 लाख 73 हजार 390 डोज उपलब्ध है. 31 मई को 5 लाख और वैक्सीन मिलेगा, यानि करीब 10 लाख वैक्सीन 45 प्लस वाले के लिए इस महीने के अंत तक उपलब्ध रहेगा. पर इस वर्ग के लोगों का हर दिन टीकाकरण काफी कम हो रहा है.
45+ के 72% लोगों ने नहीं लिया है वैक्सीन का पहला डोज
राज्य में 83 लाख 86 हजार 677 लोग 45+ के हैं, जिनको टीका लेना है. इनमें से महज 23 लाख 54 हजार 313 यानि 28% लोगों ने ही वैक्सीन लिया है. अभी हर दिन राज्य में औसतन 45+ वाले 6-7 हजार लोग ही वैक्सीन ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसी गैप को पाटने की कोशिश कर रही है.
18+ वालों के लिए ऑन द स्पॉट स्लॉट पर अभी फैसला नहीं
स्वास्थ्य विभाग के IEC ऑफिसर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र की सरकार की ओर से राज्यों को 18+ वालों के लिए शर्तो के साथ ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन की अनुमति दी है. पर अभी राज्य में यह व्यवस्था लागू होने में वक्त लगेगा.
18+ वालों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता बेहद कम
IEC ऑफिसर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में 18+ वालों के लिए 1 लाख 76 हजार 40 डोज उपलब्ध है. राज्य में अभी औसतन 35 से 37 हजार 18 प्लस वाले लोग वैक्सीन ले रहे हैं. ऐसे में या तो हर दिन होने वाले वैक्सीनेशन की संख्या कम करनी होगी, नहीं तो महीने के अंत तक वैक्सीन कम पड़ सकता है.
ग्रामीण इलाकों में शुरू हुआ डोर-टू-डोर हेल्थ सर्वे
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में घर-घर जाकर कोरोना के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका RAT टेस्ट करने का अभियान विधिवत मंगलवार से शुरू हो गया है. यह अभियान 5 जून तक चलेगा और इस मेगा अभियान में 8600 टीम पंचायतों में लगाई गई हैं. करीब 12 दिन के इस अभियान में 50 लाख ग्रामीण परिवार तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड की दीदियां पहुचेंगी.
इसे भी पढ़ें- आज दुबई से झारखंड पहुंच जाएंगे पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर, टाटा स्टील दे रही सहायता