रांची: पूरे देश में आज गांधी जयंती पर उनके आदर्शों और विचारों को याद किया जा रहा है. लोग गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी ले रहे हैं. हालांकि इसी बीच एक ऐसा समुदाय है, जो आज भी महात्मा गांधी के आदर्शों को न केवल अक्षर सा अपने जीवन में पालन करते हैं, बल्कि उसे जीते भी हैं. जिन्हें टाना भगत के नाम से जाना जाता है.
महात्मा गांधी के जन्मदिन पर टाना भगत समुदाय के लोगों ने मोरहाबादी स्थित गांधी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही उनके आदर्शों और विचारों को लोगों के बीच पहुंचाने की कसम भी ली.
टाना भगत गांधी जी के विचारों और आदर्शों पर ही चलते हैं. टाना भगत समुदाय जो झारखंड के छोटा नागपुर इलाकों में विशेष रूप से रहते हैं, गांधीजी के प्रिय रहे हैं. आजादी के 71 साल बीत जाने के बाद भी टाना भगतों में गांधी जी का प्रभाव कायम है. इनका जीवन महात्मा गांधी का जीता जागता दर्शन है. टाना भगत रोजाना दिन की शुरुआत तिरंगे की पूजा करके करते हैं.