नई दिल्ली: केंद्र सरकार से मिले आर्थिक पैकेज और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर राजघाट पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा धरना पर बैठ गए हैं. वो केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज हैं. धरना देने को लेकर उन्होंने अपने विचार ईटीवी भारत से साझा किए.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, झारखंड के मजदूरों को लेकर कहा- सभी को काम मिल जाए तो अच्छा है - Former Finance Minister Yashwant Sinha strike
प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर दिल्ली के राजघाट पर पूर्व केंद्रीय वित मंत्री यशवंत सिन्हा धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा से बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए केद्र सरकार की इच्छा शक्ति में कमी दिखती है. इस दौरान यशवंत सिन्हा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि झारखंड या बिहार में जो मजदूर वापस अपने घर आये हैं उन्हें अगर राज्य सरकार रोजगार मुहैया करा दे तो अच्छा होगा.
Last Updated : May 18, 2020, 7:17 PM IST