झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

असदुद्दीन ओवैसी से मिले मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज के परिजन, न्याय का मिला भरोसा - Hyderabad MP Asaduddin Owaisi

मॉब लिंचिंग घटना के शिकार तबरेज अंसारी के परिजन मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मिले. तबरेज के परिजनों ने कहा कि ओवैसी ने न्याय दिलाने का वादा किया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 24, 2019, 12:34 PM IST

रांची: सरायकेला इलाके में हुई मॉब लिंचिंग घटना के शिकार तबरेज अंसारी के परिजन मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मिले. राजधानी के मोरहाबादी में सांसद ओवैसी से मिलने वालों में तबरेज की पत्नी शाइस्ता परवीन और उस इलाके के कुछ लोग शामिल थे. तबरेज के परिजनों ने कहा कि ओवैसी ने न्याय दिलाने का वादा किया है.

देखिए पूरी खबर

परिजनों के साथ सांसद ओवैसी से मिलने वाले मौलाना मसरूर आलम ने कहा कि ओवैसी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तबरेज की मौत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर राज्य सरकार गंभीर हुई है, उसके लिए ओवैसी ने राज्य सरकार की पीठ थपथपाई है.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का असर, लोगों की जेब पर पड़ रही है महंगाई की मार
मौलाना मसरूर आलम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अब दफा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए.

बता दें कि एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दी ओवैसी झारखंड दौरे पर रांची आये हुए हैं. उनकी बरियातू में सभा है. इसी बीच जिस होटल में वो ठहरे हुए थे, वहीं पर तबरेज अंसारी के परिजनों ने उनसे मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details