रांची:19 नवंबर को रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 मैच में 100 फीसदी सीट पर दर्शकों की एंट्री पर राज्य सरकार ने सहमति दे दी है. जिसके बाद से खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है.
इसे भी पढे़ं: भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, कोरोना को लेकर लापरवाह दिखे खेल प्रेमी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर पहले से राजधानी रांची के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. 19 नवंबर को होने वाले इस मैच को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले 50 फीसदी सीटों पर ही दर्शकों के एंट्री की इजाजत दी थी. लेकिन JSCA प्रबंधन की मांग पर सरकार ने 100 फीसदी सीटों पर दर्शकों के एंट्री के लिए अपनी सहमति दी है. आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
2 वर्ष बाद जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय मैच
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 वर्ष बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 8 मार्च 2019 को यहां पर आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था. जबकि 4 साल पहले 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबला खेला गया था. झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों खासकर रांची के लोगों के लिए 19 नवंबर का मैच खास होगा. क्योंकि एक लंबे अरसे के बाद लोगों को अपने शहर में अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढे़ं: रांची की सड़कों पर बाइक में दिखे माही, फैंस ने धोनी संग ली सेल्फी
गढ़वा में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
वहीं दूसरी ओर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन रांची, जमशेदपुर और बोकारो जैसे शहरों के बाद अब गढ़वा में भी स्टेडियम निर्माण को लेकर तैयारियां में है. बैठक में इस पर भी चर्चा हुई है. जानकारी के मुताबिक गढ़वा में 10 एकड़ जमीन क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए आवंटित किया गया है. पलामू प्रमंडल में जेएससीए का यह पहला स्टेडियम होगा.