झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सैयद जावेद हैदर बने झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव, महेंद्र प्रसाद हुए विरमित

झारखंड विधानसभा के अपर सचिव सैयद जावेद हैदर को विधानसभा का प्रभारी सचिव बनाया गया है. उन्हें यह कार्यभार सचिव महेंद्र प्रसाद के विरमित होने के बाद मिला है.

syed javed haider appointed secretary in-charge of jharkhand legislative assembly
झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव

By

Published : Oct 24, 2021, 7:45 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद शनिवार को विरमित हो गए. महेंद्र प्रसाद के स्थान पर झारखंड विधानसभा के अपर सचिव सैयद जावेद हैदर को प्रभारी सचिव बनाया गया है. विधानसभा द्वारा पत्र जारी होने के बाद सैयद जावेद हैदर ने प्रभारी सचिव के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःडॉ. रामेश्वर उरांव ने राजद पर दिए अपने बयान पर दी सफाई, कहा- तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया बयान


14 अगस्त 2018 को महेंद्र प्रसाद बने थे विधानसभा सचिव

उच्चतर न्यायिक सेवा के महेंद्र प्रसाद 14 अगस्त 2018 को विधानसभा सचिव के रुप में पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले महेंद्र प्रसाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश देवघर के पद पर थे. वहीं से उनका स्थानांतरण झारखंड विधानसभा सचिव के पद पर किया गया था. दरअसल विधानसभा में बनी नई नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली में सचिव के पद पर न्यायिक सेवा के अफसर को पदस्थापित करने का प्रावधान किया गया था. जिसके बाद सर्वप्रथम सचिव के रुप में महेंद्र प्रसाद ने योगदान किया था.

करीब तीन वर्षों तक विधानसभा सचिव के रूप में रहने के बाद 30 अगस्त को महेंद्र प्रसाद का तबादला हो गया. इन्हें सिमडेगा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है. विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले सचिव का ट्रांसफर होने पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने हाई कोर्ट से फिलहाल ट्रांसफर रोकने का आग्रह किया था. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के आग्रह पर महेंद्र प्रसाद मानसून सत्र खत्म होने के बाद शनिवार तक सचिव बने रहे. महेंद्र प्रसाद की विदाई और नये प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर के पदभार ग्रहण करने के वक्त विधानसभा में बड़ी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर विधानसभाकर्मियों को संबोधित करते हुए महेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब मैं यहां सचिव के रुप में आया था तो उससे पहले कभी विधानसभा नहीं आया था, मगर आपलोगों के सहयोग से सचिव का पदभार संभालने के बाद विधानसभा की गरिमा को बनाते हुए पूरे मनोयोग से काम करता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details