झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Fire in Ranchi: रांची में फिर अगलगी की वारदात, आग में जलकर मिठाई दुकान राख - रांची में मिठाई की दुकान जलकर राख

रांची के एक मिठाई दुकान में आग लग गई. जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि गर्मी की वजह से रांची में अगलगी की घटना लगातार हो रही है.

sweet shop burnt to ashes in ranchi
sweet shop burnt to ashes in ranchi

By

Published : Apr 17, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 10:07 AM IST

रांचीः राजधानी में गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ का है. यहां स्थित अपन स्वीट्स में रविवार की तड़के लगे भीषण आग में पूरा दुकान जलकर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

ये भी पढ़ेंः बैंक में आग ही आग, VIDEO में देखिए कितनी थी भयावह


क्या है पूरा मामलाःरांची के सिंह मोड़ स्थित तपन स्वीट्स में रविवार सुबह चार बजे अचानक आग लग गई. अगलगी के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. दुकान के स्टाफ दुकान के ऊपरी तल्ले में सोए थे. आग लगने के बाद उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. अगलगी की सूचना जगन्नाथपुर थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर दमकल के तीन वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया. हालांकि इससे पहले दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो चुके थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग पास जाकर पानी तक नहीं फेंक पा रहे थे. आखिरकार अग्निशमन विभाग के तीन वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी इसका आंकलन बाकी है दुकान से मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है.

मिठाई दुकान में आग
लगतार हो रही आगलगी की घटनाएंः पिछले 15 दिनों के भीतर रांची के कांके रोड, मोरहाबादी, बरियातू, हटिया स्टेशन और कचहरी में अगलगी की घटनाएं सामने आई हैं. कांके रोड में आग लगने की वजह से अर्बन हाट के लाखों के पाइप जल कर स्वाहा हो गए थे. हटिया स्टेशन पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में आग लगने की वजह से लाखों रुपये जलकर नष्ट हो गए. रांची के कचहरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पांचवें माले में लगी आग की वजह से पूरा एचआर डिपार्टमेंट जलकर स्वाहा हो गया. वहीं रांची के मोरहाबादी और बरियातू में दो अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने की वजह से लाखों के सामान जलक र राख हो गए. यह सभी घटनाएं मात्र 15 दिन के भीतर घटी हैं. हाल की घटनाएं इंगित कर रही हैं कि गर्मी शुरू होते ही राजधानी में आग का खतरा मंडराने लगा है. सबसे खतरे की बात तो यह है कि जिन जिन इलाकों में आग लगी वहां फायर सेफ्टी अरेंजमेंट दुरुस्त नहीं थे. जिसकी वजह से शुरुआत में आग को काबू नहीं किया जा सका और लाखों का नुकसान हुआ.
Last Updated : Apr 17, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details