रांची: शहर के सफाई कार्य में लगे निगमकर्मी कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. लेकिन जब एक सफाईकर्मी अपने हिस्से का राशन भी जरूरतमंदों को देना चाहे तो इसे एक मिसाल ही कहेंगे. क्योंकि जहां कम ही लोग आपने हिस्से का खाद्य पदार्थ दूसरों को देना चाहेंगे. वहीं एक सफाईकर्मी द्वारा अपने हिस्से की खाद्य सामग्री दूसरों को बांटने की इच्छा प्रेरणा से कम नहीं है.
दरअसल, वार्ड 26 में कचरा उठाने वाले गाड़ी के ड्राइवर देवेंद्र दास ने अपने 2 महीने के राशन को वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा को दे दिया और कहा कि जरूरतमंदों के बीच उसका वितरण कर दें. क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान कई लोग भूखे और परेशान हैं, वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि साधारण सा दिखने वाला देवेंद्र दास कचरा उठाने वाली गाड़ी का चालक है और 3 वर्ष से वार्ड 26 में कचरा उठाने का काम कर रहा है.