रांचीः प्रदेश में महागठबंधन की सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर 28 जनवरी को तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है. इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से वक्त मांगा है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा.
दरअसल, इससे पहले 24 जनवरी को कैबिनेट एक्सपेंशन होना था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में हुई आदिवासियों के नृशंस हत्या की वजह से उसे टाल दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों का यकीन करें तो स्टेट केबिनेट में खाली पड़े आठ मंत्रियों के पद 28 जनवरी की शाम तक भर लिए जाएंगे.
3 मंत्री पद को लेकर अड़ी है कांग्रेस
पार्टी सूत्रों का दावा है कि 28 तारीख को इन सारी समस्याओं को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. हालांकि अभी भी मंत्रियों के कोटे को लेकर पेंच बरकरार है. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो पार्टी कैबिनेट एक्सपेंशन में तीन मंत्री पद की मांग कर रही है. वहीं जेएमएम 2 सीट देने पर अड़ा है. झामुमो का यकीन करें तो पार्टी 4 विधायक पर 1 मंत्री के फार्मूले पर फिलहाल टिकी हुई है. पार्टी सूत्रों की माने तो संशय की स्थिति बरकरार रहने पर, जेएमएम अपने पांच मंत्रियों की शपथ करा कर बाकी कांग्रेस के हवाले कर देगा. ऐसी स्थिति में 7 मंत्रियों के शपथ लेने के बात भी सामने आ रही है.