झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

28 जनवरी को हेमंत सरकार के कैबिनेट विस्तार की उम्मीद, 5-3 पर फंसा है पेंच - चाईबासा में आदिवासियों की हत्या

झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने 1 महीने बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है. जबकि उम्मीद जताई जा रही है कि 28 जनवरी को राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. इसके लिए सीएम ने राज्यपाल से समय भी मांगा है.

cabinet expansion likely on January 28
जल्द कैबिनेट विस्तार की उम्मीद

By

Published : Jan 27, 2020, 1:11 PM IST

रांचीः प्रदेश में महागठबंधन की सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर 28 जनवरी को तस्वीर साफ होने की पूरी उम्मीद है. इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से वक्त मांगा है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा.

देखें पूरी खबर

दरअसल, इससे पहले 24 जनवरी को कैबिनेट एक्सपेंशन होना था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा में हुई आदिवासियों के नृशंस हत्या की वजह से उसे टाल दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों का यकीन करें तो स्टेट केबिनेट में खाली पड़े आठ मंत्रियों के पद 28 जनवरी की शाम तक भर लिए जाएंगे.

3 मंत्री पद को लेकर अड़ी है कांग्रेस
पार्टी सूत्रों का दावा है कि 28 तारीख को इन सारी समस्याओं को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. हालांकि अभी भी मंत्रियों के कोटे को लेकर पेंच बरकरार है. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का यकीन करें तो पार्टी कैबिनेट एक्सपेंशन में तीन मंत्री पद की मांग कर रही है. वहीं जेएमएम 2 सीट देने पर अड़ा है. झामुमो का यकीन करें तो पार्टी 4 विधायक पर 1 मंत्री के फार्मूले पर फिलहाल टिकी हुई है. पार्टी सूत्रों की माने तो संशय की स्थिति बरकरार रहने पर, जेएमएम अपने पांच मंत्रियों की शपथ करा कर बाकी कांग्रेस के हवाले कर देगा. ऐसी स्थिति में 7 मंत्रियों के शपथ लेने के बात भी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें-DSPMU को 12बी का दर्जा देने को लेकर UGC की टीम करेगी निरीक्षण, 28 और 29 जनवरी को टीम पहुंचेगी विश्वविद्यालय

झामुमो और कांग्रेस कोटे से ये नाम हैं चर्चा में
जेएमएम कोटे से जिन मंत्रियों के कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा है, उनमें कोल्हान इलाके से चंपई सोरेन, जोबा मांझी, दीपक बिरुआ के अलावा गिरिडीह जिले के डुमरी से जगरन्नाथ महतो, गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर और महेशपुर से स्टीफन मरांडी के नाम की चर्चा जोरों पर है. जबकि कांग्रेस खेमे की अगर बात करें तो पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता और महगामा से दीपिका पांडे सिंह के नाम दौड़ में शामिल हैं.

29 को तीन मंत्रियों के साथ सोरेन ने ली थी शपथ
29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उनके साथ तीन अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. उनमें कांग्रेस कोटे से दो आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव के अलावा राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता के नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details