झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 3.0ः सख्ती के साथ हुई शुरुआत - सिमडेगा में लॉकडाउन का असर

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. अब और सख्ती के साथ प्रदेश में नियमों का पालन करवाया जा रहा है. इसके लिए हर जिला में अधिकारी सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान में लगे हैं. इस दौरान ई-पास को लेकर सख्ती से पेश आ रही है.

Swasthya Suraksha Saptah 3 begins with strictness in Jharkhand
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

By

Published : May 16, 2021, 5:29 PM IST

Updated : May 16, 2021, 5:57 PM IST

रांचीः प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दौर में प्रशासन अब और सख्त हो गया है. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर कर मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. जिलों में जगह-जगह चेक नाका बनाकर ई-पास की जांच की जा रही है. इसका नतीजा ये है कि सड़कों पर बेजा घूमने वालों में कमी आई है. क्योंकि इस बार नियमों को सख्ता किया गया है. ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

आलोक दुबे का बयान

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सजग दिखे राजधानी वासी, चौक-चौराहे पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

झारखंड कांग्रेस ने सरकार के कदम का किया स्वागत

राजधानी रांची में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में बरती जा रही सख्ती का स्वागत किया है. पार्टी की ओर से सरकार के पाबंदियों और जरूरतमंदों के लिए ई-पास की व्यवस्था की सराहना की है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि इन पाबंदियों से ऐसे आसार हैं कि कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने के लिए सरकार को वक्त भी मिलेगा.

उपराजधानी दुमका में चेकिंग अभियान

उपराजधानी दुमका में जरमुंडी थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर मुख्य मार्ग तालझारी में चेक पोस्ट लगाया है. फुलेश्वर मुर्मू, सीओ राज कुमार प्रसाद, एवं थाना प्रभारी अतिन कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी वाहनों से ई-पास जांच को लेकर अभियान चला रहें हैं. प्रशासन की टीम सख्ती के साथ लोगों से घर में ही रहने की अपील कर रही है.

धनबाद डीसी का बयान

धनबाद डीसी ने जाना चेक पोस्ट का हाल

धनबाद जिला उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एएसपी असीम विक्रांत मिंज, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित पुलिस एवं प्रखंड पदाधिकारी ने कई चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि लोकल वाहन को भी ई-पास लेना अनिवार्य होगा. सिर्फ मेडिकल सहित अनिवार्य कार्यों के लिए राहत दी जा रही. जिसका शक्ति से पालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आशा जताई है कि इस वक्त बरती गई सख्ती कोरोना की चेन तोड़ने में जरूर कामयाब होंगे.

इसे भी पढ़ें- कार्रवाई से बचने के लिए बना रहे बहाने, किसी का ई-पास डाउनलोड नहीं हो रहा तो कोई पुलिस देखते ही हुआ बीमार

डीटीओ हजारीबाग का बयान

हजारीबाग में हुई ई-पास की जांच

हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ पर प्रसाशन ने ई-पास को लेकर जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई दुपहिया वाहनों का चालान काटा और लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी. इसके साथ ही प्रसाशन ने झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ई-पास का जांच की. ई-पास में आ रही दिक्कत को लेकर डीटीओ ने बताया कि साइट ओवरलोड होने पर परेशानी हो रही है. थोड़ा सब्र रखें और पास बनाकर ही घर से बाहर निकलें.

साहिबगंज में भी लॉकडाउन असर

साहिबगंज में भी लॉकडाउन के तीसरे फेज का खासा असर दिखा. सदर एसडीओ के नेतृत्व में शहर के चैती दुर्गा के पास वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें कई वाहनों को पकड़ा और उनका चालान काटा गया. सदर एसडीओ ने बताया कि ई-पास को लेकर लोग सजग नहीं है, जिसकी वजह से वो घरों से बिना पास के बाहर निकल रहे हैं. बिहार के खगड़िया से साहिबगंज पहुंची गाड़ी को लेकर एसडीओ ने कहा कि कई थाना और सीमा से गुजरते हुए वाहन साहिबगंज कैसे पहुंची ये जांच का विषय है. इसकी जांच होगी.

पाकुड़ में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का असर

पाकुड़ में भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का खासा असर दिखा. जिला के मुफसिल, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया थाना के अलावा रद्दीपुर, सिमलौंग और मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के साथ-साथ पाकुड़ नगर इलाकों में चेक नाका लगाकर ई-पास की जांच की गई. एसडीपीओ ने बताया कि मेडिकल और वैक्सीन के लिए आवागमन करने वाले को प्रमाण दिखाना होगा तभी उन्हें जाने दिया जाएगा. बेवजह घूम रहे कई लोगों पर कार्रवाई हुई और कई वाहनों की जब्ती हुई है.

इसे भी पढ़ें- 16-27 मई तक बेवजह घर से बाहर निकलने पर दर्ज होगी FIR, जानें क्या है पुलिस की तैयारी

सिमडेगा में सख्ती

सिमडेगा में भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर प्रशासन की कड़ाई देखी जा रही है. रविवार को शहर से लेकर प्रखंड तक प्रत्येक चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई. शहर के महावीर चौक में इंसीडेंट कमांडर विवेक कुमार और सदर थानाप्रभारी दयानंद कुमार आवाजाही करने वाले सभी वाहनों की जांच की. इंसिडेंट कमांडर ने कहा कि फिलहाल ई-पास को लेकर ज्यादातर लोगों की हिदायत दी गई है. लेकिन 17 मई से प्रशासन और सख्ती बरतेगी.

Last Updated : May 16, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details