झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई, खराब स्वास्थ्य का दिया है हवाला - jharkhand news

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस से संबंधित दस्तावेज मांगे थे.

ias puja singha
ias puja singha

By

Published : Jul 4, 2022, 9:21 AM IST

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होटवार जेल में बंद निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल (Suspended IAS Puja Singhal) की जमानत याचिका पर ईडी की विशेष कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी से केस से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. पूजा सिंघल ने खराब स्वास्त्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की है.

इसे भी पढ़ें:

खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर दायर की है जमानत अर्जी: मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने जमानत याचिका दाखिल की है. उन्होंने पीएमएलए कोर्ट के जज प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत याचिका दाखिल की है.

11 मई को किया गया था गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED Team) ने छापेमारी के बाद आईएएस अफसर पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. 14 दिनों की पूछताछ के बाद 25 मई को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था, तब से पूजा सिंघल जेल में बंद है. उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी ने जमानत याचिका दाखिल की है. उनके न्यायिक हिरासत की अवधि 5 जुलाई को समाप्त हो रही है.

पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी:बता दें कि ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान उनके सीए सुमन कुमार के घर से करोड़ों रुपए जब्त हुए थे. इसके बाद कई दिनों तक पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है. मालूम हो कि मनरेगा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम कई बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details