झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंडर-19 वर्ल्ड कप: फाइनल में गेंदबाज के तौर पर खेंलेंगे सुशांत मिश्रा, रांची के लोगों ने दी शुभकामनाएं

रांची के रहने वाले सुशांत मिश्रा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की टीम की ओर से खेल रहे हैं. सुशांत मिश्रा इस मैच में गेंदबाज के रूप में अपना सहयोग देंगे. इसे लेकर रांचीवासी सह खेलप्रेमियों ने सुशांत को शुभकामनाएं दी हैं.

Sushant Mishra of Ranchi to play in Under-19 Cricket World Cup final
सुशांत मिश्रा

By

Published : Feb 8, 2020, 4:26 PM IST

रांचीः अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ है. वहीं, फाइनल मैच को लेकर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड की राजधानी रांची से भी शुभकामनाओं का दौर जारी है. इस कड़ी में रांची के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने इस टीम में शामिल रांची के ही रहने वाले सुशांत मिश्रा को शुभकामनाएं दी है. साथ ही फाइनल का खिताब भारत आए इसे लेकर लोगों ने पूरी टीम की हौसला अफजाई की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन, देश-विदेश के लगे हैं 400 स्टॉल

गौरतलब है कि अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम बेहतरीन फॉर्म में है. इस टीम और खिताब के बीच अब सिर्फ बांग्लादेश को हराना बाकी है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 9 फरवरी को साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

बता दें कि इससे पहले टीम ने चार बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है और मौजूदा चैंपियन भी है. वहीं, बांग्लादेश ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी है. इस खिताबी भिड़ंत को लेकर रांची के खेल प्रेमियों ने पूरी टीम के साथ-साथ टीम में शामिल धुरंधर बॉलर सुशांत मिश्रा को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत लाए इसे लेकर कामना भी की जा रही है.

इस पूरे टूर्नामेंट में भारत के सफर पर निगाह डाली जाए तो टीम ने तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन में ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराया. जबकि सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया और इस सेमीफाइनल के मैच में रांची के गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने भी कमाल कर दिखाया. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. दूसरी ओर बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका जबकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर यहां तक का सफर तय किया है. इसलिए फाइनल का यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details