रांचीः साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को सोमवार के दिन लग रहा है. स्थानीय समय के अनुसार ग्रहण शाम 7 बजकर 3 मिनट से रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. शाम की वजह से ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा हालांकि इसका प्रभाव राशियों पर जरूर पड़ेगा.
मेष राशि
सूर्य ग्रहण के चलते आर्थिक हानि के योग बनेंगे. सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान करेंगी. हालांकि मन में आध्यात्मिक विचारों का समावेश होगा.
उपाय- ग्रहण काल में गायत्री मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशिसूर्य ग्रहण के चलते सेहत के प्रति सावधानी रखना बेहद जरूरी होगा. बीमार पड़ने की प्रबल संभावना है. किसी तरह की शारीरिक व्याधि या चोट आदि लग सकती है. जीवनसाथी को स्वास्थ्य परेशानियां आ सकती हैं. गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ेगा. उपाय- ग्रहण काल में विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
मिथुन राशिसूर्य ग्रहण के असर के फलस्वरूप शारीरिक तौर पर नुकसान होने की संभावना रहेगी. शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाएंगे. हालांकि नौकरी में सफलता मिलेगी. उपाय- सूतक काल से ग्रहण समाप्ति तक भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.
कर्क राशिसूर्य ग्रहण के चलते खर्चों में वृद्धि होगी और इनकम में कमी के संकेत मिलेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में विलंब होने से मन परेशान रहेगा. संतान से संबंधित चिंता रहेगी. प्रेम संबंधों में कष्टपूर्ण स्थितियों का जन्म होगा. पूजा पाठ में विघ्न आएंगे. उपाय- ग्रहण काल में भगवान शिव और विष्णु के मंत्रों का जाप करना लाभदायक होगा.
सिंह राशिसूर्य ग्रहण का इतना असर नहीं रहेगा. कार्य में सफलता मिलेगी. रुके हुए पुराने काम भी पूर्ण होने से मन में प्रसन्नता रहेगी. आर्थिक लाभ होगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. परिवार में खुशियां आएंगी. जमीन-जायदाद में काम में लाभ मिलेगा. उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या राशिसूर्य ग्रहण के चलते समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आर्थिक रूप से लाभदायक समय रहेगा. प्रयास करने से कामों में सफलता मिलेगी और रुके हुए काम बनने लगेंगे. जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे और करियर में सफलता के योग बनेंगे. उपाय- भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें.
तुला राशिआर्थिक चुनौतियों में बढ़ोतरी होगी. खर्चों की वृद्धि और धन हानि हो सकती है, निवेश करने से बचना जरूरी होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है. बोलचाल में सही भाषा का प्रयोग ना करने से नुकसान की संभावना होगी. उपाय- माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप ग्रहण काल के दौरान करें.
वृश्चिक राशिसूर्य ग्रहण के प्रभाव से आपको शारीरिक कष्ट परेशान करेंगे. मानसिक कष्ट, शारीरिक चोट लगने या बीमार पड़ने की आशंका भी होगी. बेवजह की चिंताओं से दूर रहें. आपके आत्मबल में कमी महसूस होगी. सकारात्मक जीवन बिताएं. उपाय- ग्रहण के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें.
धनु राशिसूर्य ग्रहण के चलते आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. धन हानि होने की प्रबल संभावना बनेगी. इस दौरान धन का इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. शारीरिक और मानसिक तनाव से आप ग्रसित रहेंगे, क्योंकि स्वास्थ्य कमजोर रहने से बीमार पड़ने की आशंका होगी. बेवजह की यात्राएं परेशानी बढ़ाएंगी. उपाय- ग्रहण काल के दौरान विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
मकर राशिसूर्य ग्रहण के असर के कारण आर्थिक तौर पर यह समय लाभ प्रदान करने वाला होगा. आपको उत्तम प्रगति के अवसर मिलेंगे और प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं लेकिन महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होने और कामों के समय से पूरा होने से आप अच्छी स्थिति में रहेंगे. उपाय- ग्रहण काल में गायत्री चालीसा का पाठ करते रहें.
कुंभ राशिसूर्य ग्रहण से आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी. काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल रहेंगे. कार्यक्षेत्र में पद वृद्धि की संभावना रहेगी और आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे. रोग उत्पत्ति के प्रति सावधानी रखें. हालांकि पिता से संबंधों पर असर पड़ेगा. उपाय- ग्रहण काल में राम रक्षा स्तोत्र का यथासंभव पाठ करें.
मीन राशिसूर्य ग्रहण के कारण मानसिक चिंताओं में बढ़ोतरी होगी. संतान की तरफ से चिंताएं परेशान करेंगी. किसी तीर्थ स्थान पर जाकर स्नान करने से लाभ होगा. बिना प्लानिंग किए बेवजह की यात्रा पर ना जाएं, नुकसान होगा. आर्थिकतौर पर सामान्य नतीजे हासिल होंगे. मान सम्मान में कमी आएगी. उपाय- ग्रहण के दौरान शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.