रांची: जिले को बेहतर शहर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स को लेकर 1 फरवरी से 29 फरवरी तक लोगों के बीच एक सर्वे किया जाएगा. जिसमें यह जानकारी दी जाएगी कि रांची में रहने वाले लोगों के लिए यह शहर कितना लाभदायक और बेहतर है.
राजधानी में शिक्षा, स्वास्थ्य, हाउसिंग एंड शेल्टर, मोबिलिटी, सेफ्टी और सुरक्षा, रिक्रिएशन, लेवल ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट, इकोनॉमिक अपॉर्चुनिटी, एनवायरमेंट ग्रीन स्पेस एंड बिल्डिंग, एनर्जी कंजप्शन सहित कई प्रश्नों के साथ रांची के नागरिकों को प्रश्न किए जाएंगे. जिसका जवाब देने के बाद केंद्र सरकार यह निर्णय लेगी कि इज ऑफ लिविंग के लिए रांची कितना बेहतर है और यहां पर आए लोगों को राजधानी में कितनी बेहतर सुविधा मिल पाती है. इस आधार पर राजधानी को इज ऑफ लिविंग में बेहतर रैंकिंग के लिए नामांकित किया जाएगा.