झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राज्य के कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी, RIMS में मिल रही सर्जरी की सुविधा - RIMS of Ranchi

रिम्स के कैंसर विभाग में लंबी जद्दोजहद के बाद कैंसर के मरीजों के लिए सर्जरी की सुविधा दी जाने लगी है. इस सुविधा से राज्य के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

रिम्स में सर्जरी की सुविधा

By

Published : Oct 3, 2019, 2:33 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कैंसर विभाग में पिछले माह से मरीजों की सर्जरी की व्यवस्था की शुरुआत हुई. इसको लेकर रिम्स के ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट में सर्जन की भी नियुक्ति हुई है. विभाग के अध्यक्ष अनूप कुमार बताते हैं कि रिम्स में पहले रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी की व्यवस्था हुआ करती थी. पिछले महीने से प्रबंधन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए सर्जरी की भी व्यवस्था चालू कर दी है.

देखें पूरी खबर


सर्जरी विभाग में बहाल नवनियुक्त डॉक्टर रोहित कुमार बताते हैं कि रिम्स में पिछले माह से सर्जरी की व्यवस्था की गई है. फिलहाल ओरल कैंसर का ऑपरेशन चालू हो चुका है. आने वाले समय में मरीजों की सुविधा को देखते हुए लंग्स कैंसर, पेट का कैंसर, ओवरी कैंसर की भी सर्जरी चालू करेंगे.

ये भी देखें- स्वच्छता सर्वेक्षण: रांची स्टेशन नई दिल्ली, पटना से भी आगे, देश में 63वां और झारखंड में पहला स्थान


सर्जरी की व्यवस्था शुरू करने के बाद राज्य के मरीजों को अब कैंसर का ऑपरेशन कराने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. रिम्स में ही ऑपरेशन की सुविधा मिल पा रही है, जो गरीब मरीजों के लिए वरदान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details