रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कैंसर विभाग में पिछले माह से मरीजों की सर्जरी की व्यवस्था की शुरुआत हुई. इसको लेकर रिम्स के ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट में सर्जन की भी नियुक्ति हुई है. विभाग के अध्यक्ष अनूप कुमार बताते हैं कि रिम्स में पहले रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी की व्यवस्था हुआ करती थी. पिछले महीने से प्रबंधन ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए सर्जरी की भी व्यवस्था चालू कर दी है.
सर्जरी विभाग में बहाल नवनियुक्त डॉक्टर रोहित कुमार बताते हैं कि रिम्स में पिछले माह से सर्जरी की व्यवस्था की गई है. फिलहाल ओरल कैंसर का ऑपरेशन चालू हो चुका है. आने वाले समय में मरीजों की सुविधा को देखते हुए लंग्स कैंसर, पेट का कैंसर, ओवरी कैंसर की भी सर्जरी चालू करेंगे.