रांची: राजधानी रांची के नए एसएसपी के रूप में आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. उन्हें तत्कालीन एसपी अनीश गुप्ता ने विधिवत पदभार सौंपा.
सुरेंद्र झा ने संभाला रांची एसएसपी का पदभार, कहा- कोरोना संक्रमण में भी अपराधियों पर लगेगा लगाम - रांची के नए एसएसपी सुरेंद्र झा
रांची के नए एसएसपी के रूप में आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉ ऑर्डर को मेंटेन करना प्राथमिकता.
पदभार लेते नए एसएसपी सुरेंद्र झा
ये भी पढ़ें-खूंटीः वज्रपात से दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम
अब परिस्थितियां बिल्कुल अलग
वहीं, नक्सल मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि जब वे ग्रामीण एसपी के तौर पर रांची में तैनात थे, उस समय नक्सल अपने चरम पर था. लेकिन अब परिस्थितियां बिल्कुल अलग है. नक्सली हर जगह कमजोर हुए हैं. थोड़े बहुत नक्सली जो ग्रामीण इलाकों में बचे हुए हैं, उन पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.