रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता कर कहा कि तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसकी मांग चुनाव आयोग से की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेता लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.
संज्ञान लेने की अपील
ताजा उदाहरण है 12 दिसंबर को 17 सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान होना है. लेकिन उसी दिन धनबाद बरवड्डा हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का जनसभा का आयोजन किया गया है. जबकि किसी भी सरकारी जमीन पर इस तरीके का सभा कराना आचार संहिता का उल्लंघन होता है. इस मामले पर चुनाव आयोग जल्द से जल्द संज्ञान ले.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए तैयारी पूरी, मतदानकर्मी पोलिंग बूथ पर रवाना
आचार संहिता का उल्लंघन
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जमशेदपुर के भाजपा सांसद लगातार चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. गाड़ियों के काफिले के साथ तीसरे चरण के चुनाव में भी चुनावी दौरा कर रहे हैं. जबकि प्रचार का शोर थम चुका है. ऐसे में इस ओर चुनाव आयोग को स्वत संज्ञान लेने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का तीसरा चरण, लगातार हार के बाद भी मैदान में डटे हैं बाबूलाल और सुदेश
'सरकारी संस्थान या संपत्ति पर चुनावी सभा आचार संहिता का उल्लंघन'
सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. लेकिन अब तक चुनाव आयोग का ध्यान इधर नहीं गया है. जेएमएम की माने तो किसी भी सरकारी संस्थान या संपत्ति का उपयोग चुनावी सभा के लिए निषेध होता है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है.
'मतदान को भी प्रभावित करने की कोशिश'
उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आपातकालीन सुविधा केंद्र में कैसे जनसभा कर सकते हैं. लगातार भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रहा है और झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-चलती कार का फटा टायर, हादसे में मां बेटे की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
जेएमएम के केंद्रीय समिति ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है और इसमें संज्ञान लेने की अपील की है. ताकि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो.